आशा कार्यकर्ता को प्रदान की गयी एच.बी.एन.सी. किट रजिस्टर में जानकारी दर्ज करें- डाॅ. तिवारी

डाॅ. तिवारी ने बताया कि कलेक्टर द्वारा समस्त जिला अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर स्वास्थ्य संस्थाओं की स्थिति के साथ ही, समस्त संचालित किये जा रहे कार्यक्रमों की निगरानी कर समुदाय के लोगों को उसका फायदा मिल सके जिस हेतु अपने अधीनस्थ समस्त कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए कहा है। उसी क्रम में आज अजयगढ़ विकासखण्ड के सामुदायिक केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं को गृह आधारित शिशु देखभाल की जानकारी पर चर्चा कर उनसे नवजात में खतरे के लक्षणों की जानकारी ली। जिस दौरान कुछ आशा कार्यकर्ता द्वारा सही जवाब दिए, जैसे दृशिशु का अचानक दूध पीना बन्द कर देना, तेज-तेज श्वास का चलना, पेट का फूल जाना आदि।
डॉ. एल.के. तिवारी द्वारा आशा कार्यकर्ता एवं स्वयं सेवी संस्था के कार्यकर्ता जो की एच.बी.एन. सी. प्रमोशन में कार्य कर रहे है उन सभी को विस्तृत से जानकारी देते हुए ग्राम स्तर में नवजात शिशु देखभाल के तहत प्रथम दिन से लेकर बयालीस दिन तक किस प्रकार से देखभाल की जाये की जानकारी दी। उनके साथ डॉ. ज्ञानेश मिश्र जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर उपस्थित रहकर नवजात शिशु देखभाल के साथ ही एस.एन.सी.यू से डिस्चार्ज बच्चे के फालोअप एवं कम वजन के नवजात के फालोअप जो की तीसरे महीने, छठे महीने, नवे महीने, बारहवें महीने में किया जाता है जो यह कार्य पूर्ण जवाबदेही से करती है उसके क्षेत्र में शिशु मृत्यु शून्य हो जाती है साथ यह कार्य करने पर आशा कार्यकर्ता को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान कराने का प्रावधान है। आशा कार्यकर्ता को एच.बी.एन.सी किट एवं रजिस्टर का वितरण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डॉ. के.पी. राजपूत के द्वारा किया गया है। साथ ही सिद्धपुर ग्राम में आयोजित दस्तक अभियान का निरिक्षण किया गया है। निरिक्षण के दौरान ही स्कूल के मिड डे मील को भी देखा एवं बच्चों से चर्चा की। ग्राम में कार्यरत आशा कार्यकर्ता, श्रीमती रामदेवी पटेल, श्रीमती रानी पटेल, आशा सहयोगी श्रीमती फूला रानी सेन, आंगनवाडी सहायिका श्रीमती कमला सेन को दस्तक अभियान एवं सघन मिशन इन्द्रधनुष के तहत शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करने एवं सूची के अनुसार गृह भेंट कर जाँच कर स्वास्थ्य देखभाल हेतु प्रोत्साहित किया।
समाचार क्रमांक 148-148
Comments
Post a Comment