पात्र उपभोक्ता उचित मूल्य दुकान में शीघ्र जमा करें आधार कार्ड
पन्ना 17 जनवरी 18/शासन के निर्देशानुसार जिले में बायोमेट्रिक सिस्टम के
आधार पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपभोक्ताओं को गेंहू, चावल, मिट्टी
तेल तथा नमक का वितरण होना आगामी माह से संभावित है। सार्वजनिक वितरण
प्रणाली की सामग्री बगैर आधार कार्ड के प्रदाय नही की जाएगी।
जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने समस्त पात्र उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि सामग्री प्राप्त करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति शीघ्र आधार कार्ड बनवाकर उचित मूल्य दुकान के विक्रेता को प्रदाय करें तथा ग्राम पंचायत सचिव/रोजगार सहायक से समग्र पोर्टल में सत्यापित कराएं।
समाचार क्रमांक 144-144
जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने समस्त पात्र उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि सामग्री प्राप्त करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति शीघ्र आधार कार्ड बनवाकर उचित मूल्य दुकान के विक्रेता को प्रदाय करें तथा ग्राम पंचायत सचिव/रोजगार सहायक से समग्र पोर्टल में सत्यापित कराएं।
समाचार क्रमांक 144-144
Comments
Post a Comment