निःशुल्क शिविर में बीपीएल धारी का होगा हृदय, कैंसर, घुटनांे सहित रीड की हड्डी का ईलाज जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर के तहत होगा कार्यक्रम का आयोजन

पन्ना 17 जनवरी 18/स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन 21 जनवरी 2018 दिन रविवार को किया जा रहा है। इसमें गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले और लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज का ईलाज किया जाएगा। इस शिविर में हृदय रोग, गुर्दे संबंधी, कैंसर, घुटनों, रीड की हड्डी और जोड़ों संबंधी, न्यूरो संबंधी, जनमजात रोग, बांझपन का ईलाज किया जाएगा। इसमें राज्य बीमारी निधि के अंतर्गत चिन्हित बीमारियांे के बीपीएल धारी मरीजों को पात्रता दी गई है।

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि शिविर में म.प्र. शासन से मान्यता प्राप्त प्रदेश के व अन्य प्रदेश के डाॅक्टर भाग लेगें। इसमंे एलबीएस हाॅस्टिपल भोपाल के हृदय रोग विशेषज्ञ, बंसल हाॅस्पिटल भोपाल, एलएन मेडिकल काॅलेज लैक सिटी हाॅस्पिटल भोपाल कटे फटे होंठ व तालू वाले, स्वस्तिक हाॅस्पिटल जबलपुर, नर्मदा हाॅस्पिटल भोपाल, कुनाल हाॅस्पिटल नागपुर से कैंसर रोग मेट्रो हाॅस्पिटल जबलपुर, सिटी हाॅस्पिटल जबलपुर, हलेजा हाॅस्पिटल भोपाल बहरापन और नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, दिव्य इएनटी क्लनिक भोपाल से बहरापन, नाक कान गला रोग का ईलाज करने के लिए डाॅक्टर शिविर मे आयेगें। मरीज अपना पंजीयन ब्लाक स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में या बीएमओ, आरबीएसके की टीम के पास करा सकते है। शहरी क्षेत्र में जिला अस्पताल के जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र मंे करा सकते है। इसके बाद भी यदि मरीज को कोई परेशानी आती है तो वह कार्यक्रम के जिला समन्वयक डाॅ. सुबोध खम्परिया सीएमएचओ कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है।

0 से 18 वर्ष तक के बच्चों का भी होगा ईलाज

    जिला आरबीएसके समन्वयक डाॅ. सुबोध खम्परिया ने बताया कि इसके साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिन्हित 0-18 वर्ष तक के जन्मजात हृदय रोग, जन्मजात बहरापन, कटे फटे होंठ व तालू, जनमजात मोतियाबिंद, टेढ़े मेढ़े पैर, भेंगापन एवं न्यूरो ट्यूब विकृति वाले बच्चे और माईनर सर्जरी वाले बच्चों के लिए निशुल्क ईलाज और मान्यता प्राप्त अस्पताल से ईलाज प्रदान किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 147-147

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति