निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली
पन्ना 17 जनवरी 18/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 17 जनवरी को मतदाता
जागरूकता के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में छत्रसाल
महाविद्यालय पन्ना, शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना व शहर के उच्चतर
माध्यमिक विद्यालय/विद्यालय छत्रसाल महाविद्यालय के एनसीसी/एनएसएस के कुल
300 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। महाविद्यालय से रैली की रवानगी संस्था
प्रमुख डाॅ. किरण खरे द्वारा हरी झण्डी दिखाकर की गयी।
रैली का नियंत्रण व निर्देशन डाॅ. विनय श्रीवास्तव एनसीसी अधिकारी व एनसीसी कैडेड द्वारा किया गया। रैली में डाॅ. श्रीनाथ त्रिपाठी स्वीप प्रभारी, डाॅ. उमा त्रिपाठी, डाॅ. ए.के. खरे, डाॅ उषा मिश्रा, डाॅ. सरोजनी अग्रवाल, डाॅ. जे.के. वर्मा, डाॅ. आर.एम. दत्ता व अन्य संस्थाओं से आए समस्त शिक्षक व निर्देशक तथा समस्त कैम्पस एम्बेसडर उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 145-145
रैली का नियंत्रण व निर्देशन डाॅ. विनय श्रीवास्तव एनसीसी अधिकारी व एनसीसी कैडेड द्वारा किया गया। रैली में डाॅ. श्रीनाथ त्रिपाठी स्वीप प्रभारी, डाॅ. उमा त्रिपाठी, डाॅ. ए.के. खरे, डाॅ उषा मिश्रा, डाॅ. सरोजनी अग्रवाल, डाॅ. जे.के. वर्मा, डाॅ. आर.एम. दत्ता व अन्य संस्थाओं से आए समस्त शिक्षक व निर्देशक तथा समस्त कैम्पस एम्बेसडर उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 145-145
Comments
Post a Comment