पल्स पोलियो कार्यक्रम 28 को

पन्ना 17 जनवरी 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि 28 जनवरी 2018 को पल्स पोलियो कार्यक्रम के प्रथम चरण का आयोजन किया जाना है। पल्स पोलियो कार्यक्र्रम के अन्तर्गत ग्रामवार माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत डियूटी में लगाये गये कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्य 20 जनवरी से शुरू किया जाना है।

    पल्स पोलियो कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में लगभग कुल 1357 बूथ बनाये जा रहे हैं जिसमंे कुल 3067 कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाई जानी है। प्रथम चरण में 181500 लगभग 0-5 वर्ष के  बच्चों को पोलियों कार्यक्रम के प्रथम दिवस बूथ पर एवं द्वितीय एवं तृतीय दिवस घर-घर भ्रमण कर छूटे हुए बच्चांे को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। हाई रिस्क एरिये, मजरे, टोले, मेला, ईंट भट्टा हेतु भी कर्मचारियों की डियूटी लगाई जानी है।

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तिवारी ने आमजन से अपील की है कि वो अपने 0-5 वर्ष के समस्त बच्चों को आने वाले पल्स पोलियो अभियान में नजदीक के पोलियो बूथ में जाकर पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलाकर बच्चे को पोलियो मुक्त बनाए।
समाचार क्रमांक 139-139

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति