उज्जवला योजना एएचएल टिन नम्बर प्राप्त महिलाओं को मिलेंगे गैस कनेक्शन
पन्ना 17 जनवरी 18/जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि शासन के
निर्देशानुसार प्रत्येक एएचएल टिन नम्बर प्राप्त महिलाओं को प्राथमिकता के
आधार पर जिले की गैस एजेन्सियों से उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन
प्रदाय किए जाने हैं। जिले में संचालित 418 उचित मूल्य दुकानों के
विक्रेताओं को 50 हजार केवाईसी आवेदन पत्र के फार्म पात्र महिलाओं से
भरवाने के लिए प्रदाय किए जा चुके हैं जिनके द्वारा फार्म भराए जाने की
प्रक्रिया तत्परता से जारी है। जिन पात्र महिलाओं द्वारा अभी तक फार्म नही
भराए गए हैं वे उचित मूल्य दुकान के विक्रेता से सम्पर्क करें। उन्होंने
पात्र महिलाओं से अनुरोध किया है कि उचित मूल्य दुकान के विक्रेता से
सम्पर्क कर 2 फोटो, खाता नम्बर, अपना आधार नम्बर तथा एक परिवार के अन्य
सदस्य का आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर अनिवार्य रूप से प्रदाय कर केवाईसी
फार्म भराएं।
समाचार क्रमांक 140-140
समाचार क्रमांक 140-140
Comments
Post a Comment