सीएसडी केन्टीन नौगांव में केन्टीन सुविधा बंद अन्य नजदीकी केन्टीन का नाम शीघ्र भेजने की अपील
पन्ना 22 सितंबर 18/कमाण्डर मधुकर जोशी (सेवानिवृत्त) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर ने छतरपुर एवं पन्ना जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं एवं आश्रितों को अवगत कराया है कि सीएसडी केन्टीन नौगांव में केन्टीन सुविधा बंद कर दी गयी है। जो भी सीएसडी केन्टीन की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं वे अपने उपयुक्त एवं नजदीकी केन्टीन का नाम जहां से समान लेना चाहते हैं, की जानकारी इस कार्यालय में शीघ्र भिजवाएं। जिससे उन सभी की नामावली भेजी जा सके एवं जिनके द्वारा नये केन्टीन कार्ड के लिए फार्म दिए जा चुके हैं उन्हें इस कार्यालय के पते पर मंगवाया जा सके। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर से सम्पर्क किया जा सकता है।
समाचार क्रमांक 291-2979
समाचार क्रमांक 291-2979
Comments
Post a Comment