आयुष्मान भारत, मध्यप्रदेश (निरामयम्) योजना ’’आयुष्मान भारत कियोस्क’’ का उद्घाटन मंत्री सुश्री महदेले करेंगी आज

कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला क्रियान्वयन इकाई आयुष्मान भारत योजना श्री मनोज खत्री ने बताया है कि जिला चिकित्सालय पन्ना में ’’आयुष्मान भारत कियोस्क’’ का उद्घाटन एवं इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा 23 सितंबर 2018 को प्रातः 11.30 बजे किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम की रूपरेखा अनुसार पातः 11.30 से 11.35 बजे उद्घाटन, दीप प्रज्जवलन, धनवंतरी ऋषि वैद्य के चित्र पर माल्यार्पण, प्रातः 11.35 से 11.45 बजे तक अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत, प्रातः 11.45 से 12.30 बजे तक उद्बोधन-मुख्य अतिथि का चयन, जनप्रतिनिधियों का चयन, अन्य जनप्रतिनिधि जिनके द्वारा उद्बोधन किया जाएगा का चयन, दोपहर 12.30 से 1.45 बजे तक राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं माननीय् प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन तथा दोपहर 1.45 से 1.50 बजे तक कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को गोल्डन ई-कार्ड का वितरण (कम से कम 5 हितग्राही) को किया जाएगा।
उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों, योजना से संबंधित हितग्राहियों एवं आमजनों को कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है।
समाचार क्रमांक 282-2970
Comments
Post a Comment