राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत छात्राआंे ने लगाई मैराथन दौड

इसी कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 22 सितम्बर 2018 को ग्राम गढीपडरिया मे स्कूली छात्राओं की मैराथन दौड का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री राजपूत द्धारा हरी झन्डी दिखाकर मैराथन दौड को प्रारंभ किया गया। 50 छात्राओ द्धारा मैराथन दौड मे भाग लिया गया जिसमे छाया दहायत प्रथम स्थान, प्रेरणा कुशवाहा द्धितीय स्थान एवं रेनू कुशवाहा तृतीय स्थान पर रही। प्रथम,द्धितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओ को सरपंच श्री अशोक कुशवाहा द्धारा प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार वितरण किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला पन्ना द्धारा कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित जनसमुदाय पोषण जागरूकता पर जानकारी दी गई साथ ही आॅगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा टेकहोम राशन से व्यंजन तैयार कर व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया। तथा ग्रामवासियांे की गठित समिति द्वारा व्यंजनों की पोष्टिकता एवं स्वाद के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार का वितरण किया गया। इस वर्ष 8 मार्च 2018 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा राजस्थान के झुंझुनू जिले से राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारंभ किया गया था। इसी श्रृंखला में राष्ट्रीय पोषण मिशन अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस माह के दौरान जिला, परियोजना और केन्द्र स्तर की गतिविधियों का आयोजन पृथक-पृथक स्तर पर किया जा रहा है। कार्यक्रम मे जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमति ज्योति पाण्डेय, श्री विवेक शर्मा स्वच्छ भारत प्रेरक (टाटा ट्रस्ट), श्री मनीष खरे जिला समन्वयक स्निप, श्रीमति करूणा अवस्थी (पर्यवेक्षक), श्री संजय खरे समाज सेवक, नरेन्द्र खरे, उपाध्याय जी, राकेश विश्वकर्मा (शिक्षक) द्वारा भी पोषण जागरूकता हेतु जानकारी दी गई।
समाचार क्रमांक 287-2975
Comments
Post a Comment