जिला न्यायालय पन्ना में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

श्री कोष्टा ने कहा कि जिस प्रकार ताली हमेशा दोनों हाथों के सहयोग से ध्वनित होती है ठीक उसी प्रकार हम और आप सभी न्याय के उद्देश्यों की पूति हेतु मध्यस्थता के माध्यम से अधिक से अधिक विवादित मामलों का निपटारा करें। साथ ही आपने कहा कि किसी भी योजना अथवा कार्य करने में कुछ कठिनाइयों, समस्याओं का सामना करना होता है, हमें चाहिए कि सर्वप्रथम हम समस्याओं को पहचाने एवं उन्हें सहजतापूर्वक निपटाने का प्रयास करें।
कार्यक्रम में मीडियेटर्स एवं अन्य अधिवक्तागणों ने भी सुझाव एवं समस्यायें रखी जिन पर विचार मंथन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री माखनलाल झोड़, सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री अमिताभ मिश्र विशेष न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशगण, श्री जे.के. राव अध्यक्ष अधिवक्ता संघ पन्ना, जिला विधिक सहायता अधिकारी, अधिवक्ता संघ पदाधिकारीगण, मीडियेटर्स, पैनल लायर्स एवं काफी संख्या में अभिभाषकगण उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 285-2973
Comments
Post a Comment