मतदाता जागरूकता के लिए एनसीसी छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान किया मानव श्रृंखला का निर्माण

पन्ना 22 सितंबर 18/भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के निर्देशन में पन्ना जिले में स्वीप की गतिविधियां निरंतर चल रही है। इसी अनुक्रम में शनिवार को छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में एनसीसी बटालियन छतरपुर के आर्मी स्टाफ के सहयोग से एनसीसी अधिकारी डॉक्टर विनय श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को सार्थक करते हुए महाविद्यालय परिसर में 2 घंटे जमकर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान एनसीसी सीनियर डिविजन के छात्रों ने बस स्टैंड परिसर में भी स्वच्छता अभियान चलाया। एनसीसी छात्रों ने इस स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कूड़ा करकट की सफाई के साथ ही साथ महाविद्यालय परिसर की गाजर घास का उन्मूलन किया। एनसीसी छात्रों का नेतृत्व सीनियर अंडर आफिसर अनूप बुनकर, प्रभात कारपेंटर, राजकुमार कुशवाहा, धीरेंद्र कुशवाहा कर रहे थे। इस स्वच्छता अभियान में विकास सोनी, ओम नारायण सिंह, उदय नारायण पांडे, के साथ ही 50 से भी अधिक सीनियर डिविजन एनसीसी छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर 25 एमपी बटालियन एनसीसी छतरपुर के एनसीसी सूबेदार थापा एवं जिले की स्वीप गतिविधियों के सहायक नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव, पन्ना तहसील के स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर एस एन त्रिपाठी भी उपस्थित थे। स्वच्छता अभियान के साथ ही एनसीसी छात्रों ने मतदाता जागरूकता के लिए गोलाकार और लंबवत मानव श्रंखला का भी निर्माण किया एवं मतदाता जागरूकता के संबंध में नारे भी लगाए।
समाचार क्रमांक 292-2980


























Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति