
पन्ना 21 सितंबर 18/जिला परियोजना समन्वयक श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट एवं राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा हेतु आवेदन पंजीकरण की तिथि बढा दी गयी है। यह तिथि 23 सितंबर 2018 तक बढाई गयी है। परीक्षा के लिए दूरस्थ जिलों एवं विकासखण्ड से बहुत कम पंजीयन होने के वजह से राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा पंजीयन तिथि बढाई गयी है। उन्होंने जिले के विद्यार्थियों से अंतिम तिथि के पहले एमपी आॅनलाईन पोर्टल के माध्यम से आवेदन पंजीकरण कराने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 277-2965
Comments
Post a Comment