रामराजा के हृदय की बीमारी का हुआ निःशुल्क उपचार

पन्ना 21 सितंबर 18/मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले आदिवासी परिवार में जन्में रामराजा गौड पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर के निवासी है। बचपन से ही इन्हें सीने में दर्द और घबराहट की समस्या रहती थी। जिसके कारण 17 वर्षीय रामराजा अपनी प्रारंभिक शिक्षा भी पूरी नही कर पाए। माता-पिता इतने सक्षम नही थे कि उनकी जांच प्रायवेट अस्पताल अथवा बडे चिकित्सकों के पास करा सकते। लेकिन एक दिन रामराजा की तबियत अचानक बहुत ज्यादा बिगड गयी। उन्हें जिला अस्पताल पन्ना लाया गया। जहां डाॅ. पी. के. गुप्ता ने उनका प्रारंभिक परीक्षण किया। जिसमें उन्हें पता चला कि रामराजा हृदय संबंधी बीमारी से ग्रसित है। जिसके बाद उन्होंने रामराजा को आरबीएसके समन्वयक डाॅ. सुबोध खम्परिया के पास भेजा। डाॅ. खम्परिया ने रामराजा और उसके माता-पिता को बताया कि जनवरी 2018 में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। जिसमें जिले के एवं प्रदेश के बाहर के निजी अस्पतालों के चिकित्सक भी आएंगे। उसमें रामराजा का ठीक से परीक्षण कर बीमारी और उपचार का पता चल जाएगा। उन्होंने रामराजा और उसके माता-पिता को ढांढस भी बांधा कि आप घबराए नही शासन की योजना की मदद से रामराजा जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे।

    शिविर में चिकित्सकों द्वारा जांच कर बीमारी का प्रकरण और उपचार का स्टीमेट तैयार किया गया। जिसकी स्वीकृति (80 हजार रूपये)  उपरांत 30 जुलाई 2018 को शेल्वी हास्पिटल जबलपुर में रामराजा के हृदय का सफल आपरेशन हुआ। रामराजा अब स्वस्थ है। अब उन्हें घबराहट नही होती, सीने के दर्द से भी मुक्ति मिल गयी है। रामराजा कहते हैं कि मेरे माता-पिता ईलाज का इतना महंगा खर्च नही उठा पाते। शासन की योजना की मदद से मेरा उपचार संभव हो पाया है। इसके लिए वह जिला अस्पताल के चिकित्सकों और शासन का धन्यवाद करते हैं।
समाचार क्रमांक 274-2962

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति