कलेक्टर ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास एवं पारधी बालिका छात्रावास कंुजवन का निरीक्षण कुछ बच्चियों को खांसी जुखाम पाए जाने पर समक्ष में कराया स्वास्थ्य परीक्षण पारधी छात्रावास के मुख्य द्वार के पास गड्ढे पाए जाने पर की अप्रसन्नता जाहिर, तत्काल सुधार करने के निर्देश सहायक यंत्री को दिए

पन्ना 21 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा गुरूवार को सर्वशिक्षा अभियान अन्तर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास एवं पारधी बालिका छात्रावास कंुजवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की साफ-सफाई एवं भोजन व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी किन्तु छात्राओं का शैक्षणिक स्तर कमजोर पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। रिमेडियल टीचर्स को तैयारी के साथ पढाने एवं बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार हेतु 15 दिवस का समय दिया गया। उन्होंने प्राचार्य डाइट को सभी सहायक वार्डनों तथा रिमेडियल टीचर्स की परीक्षा आयोजित कर उनका स्तर परीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। कम्प्यूटर शिक्षिका को सभी बालिकाओं को कम्प्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान, कम्प्यूटर खोलना, बंद करना 15 दिवस के अन्दर सिखाने हेतु निर्देशित किया गया।

    छात्रावासी बालिकाओं द्वारा कलेक्टर महोदय से अनुरोध किया गया कि उनकी लिंक शाला मा. शाला राधवेन्द्र टोला में गणित विषय की पढाई नही होती है। गणित विषय के शिक्षक श्री राधेश्याम शर्मा निर्वाचन में संलग्न है। तत्काल निर्वाचन कार्यालय को गणित विषय के शिक्षक को अध्यापन कार्य हेतु संबंधी शिक्षक को शाला भेजने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री खत्री द्वारा गणित के प्रश्नों को ब्लैक बोर्ड पर छात्राओं से हल कराया गया तथा हिन्दी विषय के शब्दों का लेखन भी बच्चों द्वारा कराया गया। शाला में पंखों की व्यवस्था की मांग भी छात्राओं द्वारा रखी गयी। कलेक्टर द्वारा व्यवस्था कराए जाने के लिए डीपीसी को निर्देशित किया गया। उन सभी कक्षों की खिडकियों में जाली लगी पायी गयी जहां बालिका अध्ययन करती एवं सोती हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अन्य कक्षों मंे भी मच्छरों से बचाव हेतु जाली लगाई जाए। छात्राओं के भोजन के समय पर उपस्थित रहकर भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की।

    कलेक्टर द्वारा पारधी बालिका छात्रावास के निरीक्षण में मुख्य द्वार के पास गड्ढे पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। तत्काल सुधार कराने हेतु सहायक यंत्री को निर्देशित किया गया। छात्रावास में साफ-सफाई ठीक पायी गयी। छात्रावासी बच्चियों द्वारा भवन/कक्षों की कमी होने तथा भोजन करने हेतु कोई हाल नही होने की बात कही गयी। कलेक्टर द्वारा बच्चियों को व्यवस्था कराए जाने का आश्वासन दिया गया। बच्चियों से उनके निवास और पते की जानकारी के साथ भोजन अच्छा मिलने, कोई परेशानी या कठिनाई होने के संबंध में पूंछतांछ की गयी। वार्डन को समुचित व्यवस्था करने तथा बच्चियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वयं निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास में कुछ बच्चियों के खांसी आने पर कलेक्टर श्री खत्री द्वारा सीएमएचओ को तत्काल डाॅक्टर भेजने हेतु फोन किया गया। तत्काल ही कलेक्टर के समक्ष चिकित्सक द्वारा बच्चियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
समाचार क्रमांक 273-2961

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति