मुख्यमंत्री ग्राम नलजल योजना से लाभान्वित होगी लगभग 20 हजार की आबादी जिले के 8 ग्रामों में योजना स्वीकृत, 3 में कार्य प्रगतिरत

इस संबंध में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड पन्ना कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड पन्ना अन्तर्गत ग्राम राजापुर, भिलसांय, झरकुआ एवं अहिरगुवा में इस योजना को स्वीकृति मिली है। इसी तरह विकासखण्ड गुनौर के ग्राम सिरी, पडेरी एवं हिनौताबेली में तथा विकासखण्ड पवई के ग्राम करिया में यह योजना स्वीकृत है। इन आठों ग्रामों की योजनाओं की कुल लागत 946.69 लाख रूपये है। पन्ना विकासखण्ड की 3 ग्राम नलजल योजनाओं राजापुर, भिलसांय एवं झरकुआ में कार्य प्रारंभ हो चुका है। राजापुर योजना की लागत 141.56 लाख रूपये एवं वर्ष 2011 की जनगणना अनुसार ग्राम की लाभान्वित जनसंख्या 2401, भिलसांय की लागत 85.97 लाख रूपये एवं जनसंख्या 2511 तथा झरकुआ योजना की लागत 96.60 एवं लाभान्वित जनसंख्या 2845 है। इन आठों योजनाओं के प्रारंभ हो जाने से जिले की लगभग 20 हजार की ग्राम आबादी लाभान्वित होगी।
समाचार क्रमांक 276-2964
Comments
Post a Comment