खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान, म¨टा अनाज अ©र फसल¨ं के लिए 29 सितम्बर तक किसान पंजीयन करा सकेंगे पंजीयन की अंतिम तारीख में वृद्धि

पन्ना 21 सितंबर 18/खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान, म¨टा अनाज अ©र अन्य फसल¨ं के लिए किसान अब 29 सितम्बर तक पंजीयन करा सकेंगे। प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभ¨क्ता संरक्षण श्रीमती नीलम शर्मा राव द्वारा पंजीयन की तिथि बढ़ाने का आदेश आज जारी किया गया। पूर्व में पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2018 थी।

जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश के जिल¨ं में पंजीयन से किसान¨ं के शेष रह जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। प्राप्त सूचनाअ¨ं के आधार पर किसान¨ं की सुविधा क¨ ध्यान में रख राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया। अब किसान¨ं का 29 सितम्बर 2018 क¨ शाम 5 बजे तक पंजीयन किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 278-2966

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति