खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान, म¨टा अनाज अ©र फसल¨ं के लिए 29 सितम्बर तक किसान पंजीयन करा सकेंगे पंजीयन की अंतिम तारीख में वृद्धि

जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश के जिल¨ं में पंजीयन से किसान¨ं के शेष रह जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। प्राप्त सूचनाअ¨ं के आधार पर किसान¨ं की सुविधा क¨ ध्यान में रख राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया। अब किसान¨ं का 29 सितम्बर 2018 क¨ शाम 5 बजे तक पंजीयन किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 278-2966
Comments
Post a Comment