सांसद आदर्श ग्राम महेबा में कृषक संगोष्ठी आयोजित
डाॅ0 रीतेश जायसवाल वैज्ञानिक ने कृषकों को रिज एण्ड फरो (मेढ़ नाली) पद्धति से सोयाबीन खेती तथा अरहद की धारवाड़ पद्धति (रोपण विधि) के बारे में बताया उत्पादन बढ़ाने की कारगर सलाह दी गई। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री आर.जी.राय ने किसानों को अपनी आय दोगुनी बढ़ाने के बारे में तथा विभागीय योजना के बारे में बताया और किसानों को कृषि के साथ-साथ पशुपालन, मछलीपालन, मुर्गीपालन अपना कर अपनी आय दोगुनी करने की सलाह दी। कार्य में बी.टी.एम. गुनौर श्री शिवमंगल सिंह ने शासन की महत्वपूर्ण एवं कृषक हितैषी फसल बीमा योजना के बारे में विस्तृत से किसानों को जानकारी दी। इसके उपरान्त आर.ए.ई.ओ. श्री बी.एल.दुबे ने बलराम तालाब, नलकूप खनन, सूरजधारा, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना सहित अन्य म.प्र.शासन की अन्य योजनाओं से उपस्थित किसानों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में उपस्थित उद्यानिकी विभाग के श्री जे.पी. वैद्य ने कृषकों को पोली हाउस, मीठी तुलसी की खेती, तपक सिंचाई, प्लास्टिक मल्चिंग एवं उद्यानिकी फसलों के बारे में जानकारी दी। सांसद आदर्श ग्राम पंचायत के सरपंच समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ग्राम की साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने की बात कही और शौंचालय का प्रयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जे.पी.तिवारी द्वारा कार्यक्रम के समापन पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कृषक मित्र आनंद शर्मा, क्षेत्र के अन्य कृषक मित्र उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 63-2317
Comments
Post a Comment