मंत्री सुश्री महदेले ने स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
पन्ना 04 अगस्त 18/शासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 करवाया जा रहा है। यह सर्वेक्षण 31 अगस्त तक चलेगा। दिनांक 4 अगस्त 2018 को आयोजित जिला स्तरीय हितग्राही एवं स्वरोजगार सम्मेलन के अवसर पर सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा जिला स्तर से 2 स्वच्छता रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर स्वच्छता का संदेश देंगे। इसके साथ ही जिला स्तरीय सम्मेलन में ग्रामीणों को भी उनके घर, कुंओं, नल के आसपास सफाई रखने तथा स्वच्छता अभियान में सहयोग प्रदान करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 62-2316
समाचार क्रमांक 62-2316
Comments
Post a Comment