असंगठित श्रमिकों से संबल योजनाओं में पंजीयन कराने की अपील
पन्ना 04 अगस्त 18/शासन द्वारा असंगठित श्रमिकों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं को शामिल किया गया है। जिनके माध्यम से ऐसे परिवारों के बच्चों के जन्म से लेकर उनकी प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल उन्नयन, स्वरोजगार प्रदाय करने के साथ-साथ विषम परिस्थितियों में उन्हें संबल देने की योजनाएं शामिल की गयी है। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए असंगठित श्रमिकों का पंजीयन आवश्यक है। असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक जो सरकारी नौकरी में न हों, आयकर दाता न हों, जिनकी कृषि योग्य भूमि एक हेक्टेयर से अधिक न हों एवं जो मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल का पंजीकृत श्रमिक न हों ऐसे सभी श्रमिक जिनकी आयु 18 से 59 वर्ष हो इस योजना के पात्र होंगे। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के ऐसे सभी पात्र असंगठित श्रमिकों से शीघ्र अपना पंजीयन कराने तथा योजना का लाभ उठाने की अपील की है। ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिक पंजीयन के लिए जनपद पंचायत कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्र के श्रमिक नगरपालिका/नगर परिषद में सम्पर्क कर शीघ्र अपना पंजीयन कराएं।
समाचार क्रमांक 69-2321
समाचार क्रमांक 69-2321
Comments
Post a Comment