शालाओं में ’’मिल बाॅंचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम की तिथि में परिवर्तन
मिल बाॅंचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम की तिथि में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार अपरिहार्य कारणों से ’’मिल बाॅंचें मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम की पूर्व निर्धारित तिथि 07 अगस्त 2018 की जगह 17 अगस्त 2018 तय की गयी है। कार्यक्रम दिवस की गतिविधियां 7 अगस्त की ही तरह निर्धारित समय पर की जाएगी। कार्यक्रम दिवस में शालाओं में रा.शि.के. के निर्देशानुसार मध्यान्ह भोजन में विशेष भोज का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी विकासखण्डों में वालिन्टियर उन्मुखीकरण किया जा रहा है, जो वालिन्टियर उपस्थित नही हो सके हैं वे दूरभाष पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिन शासकीय अधिकारी/कर्मचारी/जनप्रतिनिधियों/मीडियाकर्मी/गणमान्य नागरिकों को वालिन्टियर पंजीयन नही हुआ है वे दूरभाष नम्बर 7987021244 पर जानकारी प्राप्त कर पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2018 निर्धारित है।
उन्होंने शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं से आशा की है कि ’’मिल बाॅंचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम 17 अगस्त 2018 की तैयारी उत्सव की भांति अच्छी तरह से करेंगे। भवन की साफ-सफाई, बच्चों का अच्छी तरह से स्वच्छ गणवेश में तैयार होकर आना यथासंभव वालिन्टियर के साथ पौधारोपण करना खाना पानी की बेहतर व्यवस्था रखने का विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने खण्ड स्तरीय अधिकारियों से अपेक्षा की है कि 17 अगस्त के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा 15 अगस्त के पूर्व कर ली जाएगी।
समाचार क्रमांक 62-2316
Comments
Post a Comment