सौभाग्य योजना अन्तर्गत पन्ना तहसील का कार्य पूर्ण शेष हितग्राही दूरभाष द्वारा अथवा एस.एम.एस. कर प्राप्त करें निःशुल्क कनेक्शन

पन्ना 02 जुलाई 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल पन्ना ओ.पी. सोनी ने बताया है कि तहसील पन्ना में सौभाग्य योजना अन्तर्गत सभी ग्रामों (कटहरी बिलहटा, कोटा गंुजनपुर, कूड़न, गहदरा एवं ग्राम पंचायत जनवार का छापर मजरा) के पात्र एवं इच्छुक हितग्राहियों को शत प्रतिशत विद्युत संयोजन प्रदान किया जा चुका है। उन्होंनेे कहा है कि यदि किसी हितग्राही को सौभाग्य योजना का लाभ लेना शेष हो तो ऐसे हितग्राही शीघ्र ही दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क कर अथवा एस.एम.एस. कर निःशुल्क कनेक्शन ले सकते हैं।

    उन्होंने बताया कि व्ही.के. सक्सेना कनिष्ठ अभियंता (9425613840) विद्युत केन्द्र देवेन्द्रनगर/पन्ना ग्रामीण, अमरदीप सिंह परिहार कनिष्ठ अभियान वि.के. गुनौर (9425613841), प्रभात दुबे कनिष्ठ अभियंता वि.के. अमानगंज (9425613851), के.के. पटैरिया कनिष्ठ अभियंता वि.के. पन्ना शहर (9425929126), आर.के. शर्मा सहायक अभियंता उपसंभाग पवई (9425613847) के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर अथवा एस.एम.एस. कर निःशुल्क कनेक्शन ले सकते हैं। इसी प्रकार सौरभ तिवारी सहायक अभियंता उपसंभाग पन्ना (9425613783), आर.के. वर्मा सहायक अभियंता वि.के. पन्ना शहर (8962699159) एवं ओ.पी. सोनी कार्यपालन अभियंता संभाग पन्ना (9425613839) के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर अथवा एस.एम.एस. कर निःशुल्क कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 17-1949

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति