ईव्हीएम स्टोर रूम में मशीनों के सुधार कार्य हेतु ईसीआईएल इंजीनियरों को दायित्व सौंपे

पन्ना 02 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने नाॅनवर्किंग ईव्हीएम के सुधार के लिए ईसीआईएल इंजीनियरों को नवीन कलेक्ट्रेट भवन के ईव्हीएम स्टोर रूम में मशीनों के सुधार कार्य प्रारंभ होने से कार्य समाप्ति तक के लिए दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने बताया कि प्रभू विश्नोई सहायक यंत्री लोक स्वा.यां.वि.मेके. उपखण्ड पन्ना, राजेन्द्र कुमार जैन उपयंत्री जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना तथा सत्येन्द्र सिंह बागरी उपयंत्री लो.स्वा.यां.मेके. पन्ना प्रातः 9 बजे से अपरांह 2 बजे तक मशीनों के सुधार कार्य करेंगे। इसी प्रकार विदित सिंह सहायक यंत्री एमपीआरडीसी पन्ना, प्रकाश चतुर्वेदी उपयंत्री एमपीआरडीए-1 पन्ना एवं वसीम अहमद उपयंत्री एमपीआरआरडीए-1 पन्ना अपरांह 2 बजे से सांयकाल 7 बजे तक ईव्हीएम मशीनों का सुधार कार्य करेंगे।

    उन्होंने बताया कि मशीनों के सुधार कार्य के लिए अनुपम शुक्ला उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना, मुकेश शिवहरे उपयंत्री जनपद पंचायत पन्ना, रजनीश जैन उपयंत्री जनपद पंचायत पन्ना, एस.के. समेले उपयंत्री जनपद पंचायत पन्ना, आर.बी. अहिरवार उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई, केशवकांत नायक उपयंत्री जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना तथा अरब खान उपयंत्री जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना को रिजर्व दल में रखा गया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोई भी इंजीनियर आगामी आदेश पर्यन्त तक हर समय स्थानीय निर्वाचन कार्यालय के सम्पर्क में रहेंगे ताकि अल्पसूचना पर भी कार्य हेतु उपस्थित हो सकें।
समाचार क्रमांक 18-1950

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति