कॅरियर काउंसिलिंग पहल का तृतीय चरण आज से पूरक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को दिया जाएगा मार्गदर्शन

पन्ना 02 जुलाई 18/शासन के निर्देशानुसार 3 जुलाई 2018 को मुख्यमंत्री कॅरियर काउंसिलिंग पहल के तृतीय चरण का शुभारंभ किया जा रहा है। इसमंे कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए कॅरियर काउंसिलिंग की व्यवस्था की जाएगी। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री जी द्वारा शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल से प्रातः 12.30 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन तथा आकाशवाणी के माध्यम से 12.30 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के दौरान विभिन्न जिलों से पूरक परीक्षा केन्द्रों में उपस्थित विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी फोन इन सुविधा द्वारा दिए जाएंगे। जिसके बाद काउन्सलर्स द्वारा 2 बजे से उपस्थित विद्यार्थियों की कॅरियर काउन्सिलिंग की जाएगी।

    जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा ने जिले के सभी विकासखण्डों के उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्यो को कार्यक्रम के आयोजन के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही 12वीं की पूरक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों से अपील करते हुए इस कार्यक्रम में शामिल होकर लाभ उठाने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 22-1954

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति