
पन्ना 02 जुलाई 18/देवेन्द्रनगर तहसील के ग्राम सिमरी में स्टीविया की खेती की प्रौद्योगिकी की जानकारी दी गयी। जिसमें ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा 10 एकड़ में अनुबंध खेती करने की सहमति बनी। इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यान श्री महेन्द्र मोहन भट्ट ने बताया की औषधीय मिषन में स्टीविया की खेती में 200 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस खेती में मध्यप्रदेश शासन का 30 प्रतिषत का अनुदान है जो की 24000 रूपये दिया जायेगा। दो रूपये प्रति पौध की दर से केन्द्र सरकार द्वारा अनुदान दिया जायेगा। प्रथम फसल 120 दिनों में प्राप्त होगी तथा साल भर में 90-90 दिनों के अन्तर से 4 फसले ली जायेगी। किसान को प्रति एकड़ 140000/- रूपये प्राप्त हांेेगे। उन्होंने बताया कि इस फसल में कोई कीड़ा नही लगता है और किसी प्रकार की बीमारी भी नही होती है, न ही इसे जानवर खाते हैं। पन्ना जिले के कृषकों के लिए स्टीविया की खेती एक मीठी क्रांति है। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 24-1956
Comments
Post a Comment