कलेक्टर ने ली समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक अमानक बीज, उवर्रक और कीटनाशकों की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए पंचायत एवं वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर करें आमजन की समस्याओं का निराकरण-कलेक्टर

पन्ना 02 जुलाई 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने कहा कि बोनी का समय है, कृषि विभाग के अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीज, उवर्रक और कीट नाशकों की सेम्पलिंग करें तथा अमानक पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराएं। उन्होंने महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को सभी समितियों में बीज और उवर्रक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाईन, वनाधिकार दावा, मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना, विकास पर्व आदि पर चर्चा करते हुए विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए।

    उन्होंने कहा कि समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी 4 जुलाई से 18 जुलाई के मध्य पंचायत एवं वार्ड स्तर पर समस्या निवारण शिविरों का आयोजन कर आमजन की शिकायतों का निराकरण अनिवार्य रूप से करें। इन शिविरों के आयोजन का तिथिवार कार्यक्रम तैयार कर विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। शिविरों में आने वाली प्रत्येक शिकायत को पंजी में दर्ज कर रिकार्ड संधारित किया जाए। समस्या का निराकरण ग्राम पंचायत/वार्ड स्तर पर न हो सकने की स्थिति में आवेदक की जानकारी में लाते हुए उच्च स्तर पर प्रेषित किया जाए। उन्होंने इन शिविरों में सभी विभागों के मैदानी अधिकारी/कर्मचारियों की सहभागिता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

    बैठक में कलेक्टर ने कहा कि गत दिवस आयोजित कौशल एवं रोजगार मेले में संतोषजनक संख्या में युवाओं का चयन विभिन्न कम्पनियों द्वारा किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी इन सभी युवाओं को शीघ्र काॅल लेटर प्राप्त कराने हेतु संबंधित कम्पनियों से निरंतर सम्पर्क में रहें तथा अद्यतन जानकारी से जिला प्रशासन को अवगत कराते रहें। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार शासकीय स्कूलों में पढ़ रहे असंगठित मजदूरों के बच्चों से किसी भी तरह की शुल्क नही ली जाना है। जिला परियोजना समन्वयक इसका शतप्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार 4 अगस्त 2018 को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयांे पर जिला स्तरीय हितग्राही सम्मेलन आयोजित किया जाना है। जिसमें अन्य योजनाओं के हितग्राहियों के अलावा मुख्य रूप से स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदाय किए जाएंगे। संबंधित सभी विभाग अभी से तैयारी प्रारंभ कर देवें। उन्होंने कृषक उद्यमी योजना का लाभ उठाने पात्र हितग्राहियों को प्रेरित करने की अपील अधिकारियों से की। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी, समस्त अनुविभागों के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 12-1944

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति