नवीन ईव्हीएम की प्रथम स्तरीय जांच के संबंध में निर्देश जारी
पन्ना 02 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगामी विधान सभा चुनाव 2018 के लिए प्राप्त नवीन ईव्हीएम की फस्र्ट लेवल चैकिंग (एफएलसी) शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में सम्पन्न होगी। उन्होंने एफएलसी की तिथि निर्धारित होने के पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से बनी रहे, अग्निशामक यंत्रों की जांच कर आवश्यकता अनुसार रिफलिंग कराकर निर्वाचन शाखा में देयक प्रस्तुत किए जाएं। एफएलसी जिस हाॅल में की जाना है उस हाॅल में कम से कम 10 टेबल लगाई जाकर लाईट के बोर्ड उपलब्ध कराए जाएं। सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित हैं उनमें भी निर्बाध रूप से विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने जनरेटर की व्यवस्था कर इसका चालू हालत में होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 27-1959
समाचार क्रमांक 27-1959
Comments
Post a Comment