मनहर कन्या उमावि. पन्ना में दीवाल लेखन एवं स्वच्छता संबंधी दी गयी जानकारी
पन्ना 20 जुलाई 18/जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा पन्ना ने बताया कि 20 जुलाई को राष्ट्रीय स्वंयसेवक रोषनी षिवहरे पन्ना द्वारा मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में मिडिल स्कूल एंव हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्राओं के साथ दीवाल पर नारा लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता के संबंध में जानकरी दी गई। बच्चों एवं छात्राओं द्वारा मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वार्ड क्रमाक 15 एवं आगनवाडी क्रमांक 57 पर दिवाल पर नारा लेखन स्वच्छता पर लिखे गये। आंगनवाडी कार्यकर्ता आषा साहू द्वारा आंगनवाडी से संबंधित नारा लेखन दिवाल पर करवाया गया, सभी युवाओं साथियों, छात्राओं को साफ-सफाई तथा अपने आस पास का वातावरण स्वच्छ बनाये रखने का संकल्प दिलाया गया।
सितारा बैगम आगनवाडी कार्यकता द्वारा बच्चों एवं छात्राओं को स्वच्छता पर विचार करने एंव स्वच्छता को अपनाने के उपाय बताये गये एंव जूही मुसलमान कार्यक्रम आयोजन में सहयोग रहा। कार्यक्रम में बताया गया कि घर बाहर जो कचडा निकलता है उसे कचडा गाडी में ही डाले तथा पानी आदि को साफ सुथरा रखे, जिससे आस-पास मच्छर पानी में न पनप पाये। अनेक प्रकार की बीमारियां मच्छर के काटने से फैलती हैं। कार्यक्रम में षौचालय उपयोग करने तथा साफ-सुथरा रखने के उपाय बताए गए तथा सभी छात्राओं को स्वच्छता के संबधं में जानकरी दी गई। यह संदेष दिया गया कि षौच करने के बाद अपने हाथ साबुन तथा डिटोल से अच्छी तरह से धोना चाहिए।
समाचार क्रमांक 254-2188
सितारा बैगम आगनवाडी कार्यकता द्वारा बच्चों एवं छात्राओं को स्वच्छता पर विचार करने एंव स्वच्छता को अपनाने के उपाय बताये गये एंव जूही मुसलमान कार्यक्रम आयोजन में सहयोग रहा। कार्यक्रम में बताया गया कि घर बाहर जो कचडा निकलता है उसे कचडा गाडी में ही डाले तथा पानी आदि को साफ सुथरा रखे, जिससे आस-पास मच्छर पानी में न पनप पाये। अनेक प्रकार की बीमारियां मच्छर के काटने से फैलती हैं। कार्यक्रम में षौचालय उपयोग करने तथा साफ-सुथरा रखने के उपाय बताए गए तथा सभी छात्राओं को स्वच्छता के संबधं में जानकरी दी गई। यह संदेष दिया गया कि षौच करने के बाद अपने हाथ साबुन तथा डिटोल से अच्छी तरह से धोना चाहिए।
समाचार क्रमांक 254-2188
Comments
Post a Comment