प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त
पन्ना 20 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि प्राचार्य, शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु समस्त प्रकार के प्रशिक्षणों के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि प्राध्यापक छत्रसाल महा. पन्ना डाॅ. एच.एस. शर्मा, डाॅ. पी.पी. गौर, डाॅ. एस.एस. राठौर, डाॅ. पी.पी. मिश्रा, सहायक प्राध्यापक डाॅ. आर.एम. दत्ता, डाॅ. जे.के. वर्मा, प्राध्यापक डाॅ. एस.पी. सिंह, डाॅ. ए.के. खरे, डाॅ. सी.एम. अग्रवाल, डाॅ. एसपीएस परमार, सहायक प्राध्यापक डाॅ. विनय श्रीवास्तव, प्राध्यापक डाॅ. प्रभा अग्रवाल तथा डाॅ. (श्रीमती) ऊषा मिश्रा को मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार प्राध्यापक कन्या महा. पन्ना डाॅ. गिरजेश शाक्य, सहायक प्राध्यापक डाॅ. सरिता खरे, सहायक प्राध्यापक शा.महा. अमानगंज श्रीमती मीरा छिरौल्या, सहायक प्राध्यापक शा.महा. पवई डाॅ. पी.के. मिश्रा, सहायक प्राध्यापक शा.महा. अजयगढ़ डाॅ. ए.के. सिंह तथा प्रो. अरबिल कुजूर, सहायक प्राध्यापक शा.महा. देवेन्द्रनगर एम.के. सिन्हा, व्याख्याता मन.क.उमावि पन्ना श्री प्रमोद अवस्थी, वरिष्ठ व्याख्याता डाईट पन्ना श्री रवि प्रकाश खरे, श्री रमजान खान तथा व्याख्याता श्री संजय जडिया, प्राचार्य उमावि अमानगंज एस.के. शर्मा, सहायक प्राध्यापक शा.महा. पवई डाॅ. अखिलेश वर्मा तथा डाॅ. जे.एस. ठाकुर, व्याख्याता डाईट पन्ना श्रीमती सुमनलता खान, सहायक प्राध्यापक शा.महा. शाहनगर श्रीमती रजनी सोनी तथा व्याख्याता डाईट पन्ना श्री प्रमोद कुमार खरे को मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किया गया है।
उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिए हैं कि समय-समय पर निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। प्राचार्य शासकीय छत्रसाल महा. पन्ना मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन/ईव्हीएम संबंधी प्रशिक्षण राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स से दिलाकर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
समाचार क्रमांक 257-2191
उन्होंने बताया कि प्राध्यापक छत्रसाल महा. पन्ना डाॅ. एच.एस. शर्मा, डाॅ. पी.पी. गौर, डाॅ. एस.एस. राठौर, डाॅ. पी.पी. मिश्रा, सहायक प्राध्यापक डाॅ. आर.एम. दत्ता, डाॅ. जे.के. वर्मा, प्राध्यापक डाॅ. एस.पी. सिंह, डाॅ. ए.के. खरे, डाॅ. सी.एम. अग्रवाल, डाॅ. एसपीएस परमार, सहायक प्राध्यापक डाॅ. विनय श्रीवास्तव, प्राध्यापक डाॅ. प्रभा अग्रवाल तथा डाॅ. (श्रीमती) ऊषा मिश्रा को मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार प्राध्यापक कन्या महा. पन्ना डाॅ. गिरजेश शाक्य, सहायक प्राध्यापक डाॅ. सरिता खरे, सहायक प्राध्यापक शा.महा. अमानगंज श्रीमती मीरा छिरौल्या, सहायक प्राध्यापक शा.महा. पवई डाॅ. पी.के. मिश्रा, सहायक प्राध्यापक शा.महा. अजयगढ़ डाॅ. ए.के. सिंह तथा प्रो. अरबिल कुजूर, सहायक प्राध्यापक शा.महा. देवेन्द्रनगर एम.के. सिन्हा, व्याख्याता मन.क.उमावि पन्ना श्री प्रमोद अवस्थी, वरिष्ठ व्याख्याता डाईट पन्ना श्री रवि प्रकाश खरे, श्री रमजान खान तथा व्याख्याता श्री संजय जडिया, प्राचार्य उमावि अमानगंज एस.के. शर्मा, सहायक प्राध्यापक शा.महा. पवई डाॅ. अखिलेश वर्मा तथा डाॅ. जे.एस. ठाकुर, व्याख्याता डाईट पन्ना श्रीमती सुमनलता खान, सहायक प्राध्यापक शा.महा. शाहनगर श्रीमती रजनी सोनी तथा व्याख्याता डाईट पन्ना श्री प्रमोद कुमार खरे को मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किया गया है।
उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिए हैं कि समय-समय पर निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। प्राचार्य शासकीय छत्रसाल महा. पन्ना मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन/ईव्हीएम संबंधी प्रशिक्षण राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स से दिलाकर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
समाचार क्रमांक 257-2191
Comments
Post a Comment