ईआरओ एवं एईआरओ का 2 दिवसीय प्रशिक्षण आज से
पन्ना 20 जुलाई 18/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 21 एवं 22 जुलाई को ईआरओ एवं एईआरओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण एवं दिनांक 23 जुलाई 2018 को सागर में परीक्षा आयोजित की गयी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूर्व में आयोजित परीक्षा में अनुत्तीर्ण एवं अनुपस्थित ईआरओ एवं एईआरओ को इस प्रशिक्षण मंे उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।
उन्होंने ऐसे सभी ईआरओ एवं एईआरओ को निर्धारित तिथियों में मुख्यालय सागर में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा पूर्व मंे आयोजित प्रशिक्षण/परीक्षा में ईआरओ एवं एईआरओ की उपस्थिति एवं परीक्षा उत्तीर्ण करने के संबंध मंे पुष्टि करते हुए लौटती डाक से सूचित करने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 265-2199
उन्होंने ऐसे सभी ईआरओ एवं एईआरओ को निर्धारित तिथियों में मुख्यालय सागर में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा पूर्व मंे आयोजित प्रशिक्षण/परीक्षा में ईआरओ एवं एईआरओ की उपस्थिति एवं परीक्षा उत्तीर्ण करने के संबंध मंे पुष्टि करते हुए लौटती डाक से सूचित करने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 265-2199
Comments
Post a Comment