मानसून गस्त में हीरा उत्खनन करते आरोपी गिरफ्तार
पन्ना 20 जुलाई 18/उत्तर वन मंडल पन्ना के विश्रामगंज रंेज मे वनक्षेत्र मे हीरा हेतु खुदाई करते हुये आरोपी पकड़े गये है। उत्तर वन मंडल पन्ना में मानसून गस्त चल रहा है। वन मंडलाधिकारी उत्तर पन्ना नरेष सिंह यादव एवं उपवन मंडल अधिकारी विश्रामगंज नरेन्द्र सिंह द्वारा उत्तर वन मंडल की रेंज पन्ना, विश्रामगंज, देवेन्द्रनगर, धरमपुर एवं अजयगढ़ के वन अमले को संवेदनषील वन क्षेत्रों मे रात एवं दिन गस्त करने हेतु रोस्टर बनाया गया है और वन गस्ती कर अतिक्रमण, उत्खनन, कटाई एवं षिकार जैसे वन अपराध होने से पहले ही विफल कर दिया जाता है। वन मंडल अधिकारी एवं उपवन मंडल अधिकारी रोस्टर अनुसार किसी भी रेंज के किसी भी टीम को रूट चार्ट के अनुसार चेक करते हैं। सभी रेंज मे वन स्टाफ द्वारा परेड किया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज मनोज सिंह बघेल अपने अधीनस्थ वनरक्षकों के साथ मानसून गस्त पर थे। बीट गुजार मे हीरा खुदाई करते हुये 2 अलग-अलग स्थानों पर वन अमले द्वारा कार्यवाही की गई। जिसमे भारत जाटव पिता मनोज जाटव निवासी धाम मोहल्ला पन्ना एवं दूसरी कार्यवाही मे वीरू पिता दयाल गोंड निवासी इटवाॅखास को गिरफ्तार कर वन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
समाचार क्रमांक 260-2194
समाचार क्रमांक 260-2194
Comments
Post a Comment