ककरहटी में समस्या निवारण शिविर आयोजित
पन्ना 20 जुलाई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को आमजन तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचने, विभिन्न योजनाओं में पंजीयन कराने एवं उनकी शिकायतों के निराकरण के लिए समस्या निवारण शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके पालन में मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद ककरहटी श्री राममिलन तिवारी द्वारा समस्या निवारण शिविर का आयोजन 20 जुलाई 2018 को किया गया। शिविर में कुल 45 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से भवन प्रमाण पत्र के प्राप्त 10 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। इस दौरान नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 262-2196
समाचार क्रमांक 262-2196
Comments
Post a Comment