पन्नास्वच्छता अभियान कार्यक्रम बीपीएल धारक परिवार में शौचालय बनाने के लिये किया गया प्रेरित
02 जून 18/नेहरू युवा केन्द्र पन्ना के राष्ट्रीय स्वयं सेवक रामकिशोर पटेल के नेतृत्व में ग्राम खलौन, झिर्राटा, सुनवानी, धौर्रा, गढ़ीकरहिया में बीपीएल धारक परिवार में शौचालय बनाने के लिये प्रेरित किया गया। बाहर शौच करने से होने वाली बीमारियांे के बारे मंे हितग्राही एवं ग्रामवासियों को जानकारी दी गयी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक विकासखण्ड पवई के रामकिशोर पटेल कि पे्ररणा से ग्राम गढ़ीकरहिया के मातादीन वर्मन, कुंजी पटेल, इन्द्रपाल पटेल, सल्लूबाई, सुरबरई वंशकार, कामता पटेल, के घरों में शौचालय तैयार कराये जा रहे है। अन्य हितग्राही ने जागरूक होकर शौचालय बनाने का संकल्प लिया। नेहरू युवा केन्द्र पन्ना के राष्ट्रीय स्वयं सेवक विकासखण्ड पवई के 10 गांव का निरीक्षण कर ग्रामीणों से सम्पर्क किया गया।
समाचार क्रमांक 28-1586
समाचार क्रमांक 28-1586
Comments
Post a Comment