मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना गेंहू विक्रय करने वाले पंजीकृत कृषक 4 जून तक कराएं बैंक खाता सुधार
पन्ना 02 जून 18/मध्यप्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत रबी 2017-18 के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू का विक्रय करने पर प्रति क्विंटल 265 रूपये की प्रोत्साहन राशि भुगतान किया जाना है। यह राशि 10 जून 2018 को जिला स्तर पर आरटीजीएस/ एनईएफटी के माध्यम से कृषकों के बैंक खातों में अंतरित की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक कृषि श्री रविन्द्र मोदी ने बताया कि जिन पंजीकृत कृषकों के द्वारा रबी 2017-18 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू का विक्रय 15 मार्च से 26 मई 2018 तक की अवधि में प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों/मंडियों में किया है वे सभी अपने बैंक खातों में किसी तरह की त्रुटि होने पर 4 जून 2018 तक अनिवार्य रूप से सुधार कराएं। ताकि मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत प्रोत्साहन राशि भुगतान में किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

समाचार क्रमांक 30-1588
Comments
Post a Comment