मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना गेंहू विक्रय करने वाले पंजीकृत कृषक 4 जून तक कराएं बैंक खाता सुधार


पन्ना 02 जून 18/मध्यप्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत रबी 2017-18 के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू का विक्रय करने पर प्रति क्विंटल 265 रूपये की प्रोत्साहन राशि भुगतान किया जाना है। यह राशि 10 जून 2018 को जिला स्तर पर आरटीजीएस/ एनईएफटी के माध्यम से कृषकों के बैंक खातों में अंतरित की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक कृषि श्री रविन्द्र मोदी ने बताया कि जिन पंजीकृत कृषकों के द्वारा रबी 2017-18 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू का विक्रय 15 मार्च से 26 मई 2018 तक की अवधि में प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों/मंडियों में किया है वे सभी अपने बैंक खातों में किसी तरह की त्रुटि होने पर 4 जून 2018 तक अनिवार्य रूप से सुधार कराएं। ताकि मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत प्रोत्साहन राशि भुगतान में किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

उप संचालक कृषि ने बताया कि इस संबंध में सहकारी समितियों तथा मण्डी समितियों द्वारा पोर्टल पर दर्ज जानकारी का मूल दस्तावेजों के आधार पर सूक्ष्म परीक्षण कर त्रुटि सुधार, छूटी हुई प्रविष्टियों को दर्ज करने, प्रतिष्टियों की शुद्धता सुनिश्चित करने उपरांत सत्यापन करने एवं विसंगतियों के निराकरण आदि के लिए पोर्टल को दिनांक 2 जून से 4 जून 2018 को रात्रि 12 बजे तक के लिए खोला गया है। उन्होंने ऐसे सभी कृषकों जिनके बैंक खाते आदि में सुधार होना से अपील करते हुए कहा है कि वह तत्काल अपने उपार्जन केन्द्र में पहुंचकर अपने बैंक खाते संबंधी विवरण में सुधार का कार्य 4 जून को पोर्टल बंद होने के पूर्व अनिवार्य रूप से करवा लें। उन्होंने इस कार्य को कृषक भाईयों से अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में लेने का अनुरोध किया है।
समाचार क्रमांक 30-1588

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति