कुत्ते एवं बिल्लियों का टीकाकरण 5 जून से

उन्होंने बताया कि पन्ना जिले के ग्राम अकोला में 5 जून को, अमझिरिया में 6 जून को, बांधी में 7, 8 एवं 9 जून को, बरछ में 11, 12 एवं 13 जनू को, झलाई में 14 जून को, जरधोबा में 15, 16 एवं 18 जून, ग्राम इटवां में 19 एवं 20 जून को, जनवार में 21, 22 एवं 23 जून को, रमपुरा में 25 जून को, तारा में 26 एवं 27 जून को, विक्रमपुर में 28, 29 एवं 30 जून को टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार डोभा में 2 जुलाई को, धनगढ़ में 3, 4 एवं 5 जुलाई को, मनकी में 6 जुलाई को, कटरिया में 7 जुलाई को, कूड़न मंे 9 जुलाई को, कटारी में 10 जुलाई को, बिलहटा में 11 जुलाई को, गहदरा में 12 एवं 13 जुलाई को, कोनी में 14 जुलाई को, मझौली में 16 एवं 17 जुलाई को, मरहा में 18 जुलाई को, खमरी में 19 एवं 20 जुलाई को, ककरा मुटवा में 21 जुलाई को तथा कचनारी में 23 एवं 24 जुलाई 2018 को टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 25-1583
Comments
Post a Comment