’’हम छू लेंगे आसमां’’ का द्वितीय चरण 8 जून से रिसोर्स पर्सन का प्रशिक्षण आज भोपाल में

पन्ना 02 जून 18/मुख्यमंत्री कॅरियर काउंसलिंग पहल ’’हम छू लेंगे आसमां’’ का द्वितीय चरण 8 जून से 15 जून तक ह¨गा। इसमें वर्ष 2017-18 की 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण एवं 70 प्रतिशत तक अंक पाने वाले सभी विद्यार्थिय¨ं की विशेष कॅरियर काउंसलिंग की जायेगी। उच्च शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग के लिये चयनित 257 केन्द्र¨ं की सूची जारी की है अ©र संबंधित संस्थाओं के प्राचायर्¨ क¨ आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

पन्ना जिले में यह काउंसलिंग समस्त विकासखण्ड स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालयों में की जाएगी। इन पांचों केन्द्रों में काउंसलिंग के लिए 3-3 रिसोर्स पर्सन का चयन किया गया है। जिन्हें 3 जून को माॅडल स्कूल टीटी नगर भोपाल में प्रातः 9 बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए योजना अधिकारी शिक्षा विभाग श्री कैलाश सोनी ने बताया कि काउंसलिंग केन्द्र उत्कृष्ट उमावि अजयगढ के लिए श्रीमती रागिनी नामदेव, श्री विनोद गुप्ता वरिष्ठ अध्यापक शा. उत्कृष्ट उमावि अजयगढ़ एवं श्री अब्दुल अफजल खान अध्यापक शा. उमावि. सिलोना का चयन रिसोर्स पर्सन के रूप में किया गया है।

इसी तरह शा. उत्कृष्ट उमावि गुनौर के लिए श्री मनोज पाठक अध्यापक, अनूप लाल दहायत वरिष्ठ अध्यापक शा. उमावि गुनौर एवं श्री नीरज पाठक अध्यापक शा. हाईस्कूल लुहरगांव को रिसोर्स पर्सन बनाया गया है। काउंसलिंग केन्द्र शा. उत्कृष्ट उमावि पन्ना के लिए श्री सचिन जोशी, श्री मनोज तिवारी अध्यापक शा. उमावि पन्ना एवं श्री राजेश कुमार कोरी अध्यापक शा. हाईस्कूल बडागांव तथा केन्द्र शा. उत्कृष्ट उमावि पवई के लिए श्री आर.सी. गुप्ता वरिष्ठ अध्यापक, श्री किशोरीलाल उपाध्याय शिक्षक शा. उत्कृष्ट उमावि पवई एवं श्री संतोष कुमार गौतम वरिष्ठ अध्यापक शा. उमावि. कृष्णगढ को रिसोर्स पर्सन बनाया गया है। जबकि शा. उत्कृष्ट उमावि शाहनगर के लिए श्री राकेश कुमार खरे वरिष्ठ अध्यापक शा. उमावि. शाहनगर, श्री प्रीतम लाल अहिरवार वरिष्ठ अध्यापक शा. उमावि बिसानी एवं श्री राजेश प्रताप सिंह वरिष्ठ अध्यापक शा. उमावि बोरी का चयन रिसोर्स पर्सन के रूप में किया गया है। इनमें से पूर्व में काउंसलर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके रिसोर्स पर्सन को पुनः नही भेजा जाएगा।
समाचार क्रमांक 37-1595

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति