सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को आर्थिक सहायता

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सडक दुर्घटना में ज्ञात वाहन (पिकअप वाहन क्र.एमपी 20-जीए-5528) के दुर्घटना ग्रस्त होने से 15 व्यक्ति घायल हुए थे। जिनमें श्री काशीराम चैधरी निवासी लुधगवां, श्री पप्पू चैधरी निवासी लुधगवां एवं श्री मोहन चैधरी निवासी कचैरी गंभीर रूप से घायल हुए थे। मध्यप्रदेश शासन के प्रावधान अनुसार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर अधिकतम 7500 रूपये दिए जाने का प्रावधान है। जिसके तहत जिला प्रशासन द्वारा इन तीनों घायलों को कुल 22500 रूपये की आर्थिक सहायता सडक दुर्घटना मद से स्वीकृत की गयी है।
समाचार क्रमांक 79-1637
Comments
Post a Comment