बीएलओ सुपरवाईजरों को कारण बताओ नोटिस नोटिस का जबाव तीन दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा 25 मई को आयोजित वीडियो कान्फ्रेन्स में निर्देश दिए गए थे कि बीएलओ के कार्य का सतत निरीक्षण करते हुए निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाएं। उन्होंने बताया कि दिनांक 2 जून को तहसील पन्ना एवं 4 जून को तहसील पवई एवं शाहनगर में बीएलओ के कार्य का निरीक्षण कराया गया जिसमें यह पाया गया है कि बीएलओ सुपरवाईजरों द्वारा आज दिनांक तक एक बार भी स्थल पर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्य का सत्यापन नही किया है एवं एक भी निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत नही की गयी है। यह कृत्य निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है तथा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीनता प्रकट करता है। उन्होंने संबंधित बीएलओ सुपरवाईजरों को निर्देश दिए हैं कि तीन दिवस के अन्दर जबाव प्रस्तुत करें अन्यथा दो वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकी जाएगी।
समाचार क्रमांक 75-1633
Comments
Post a Comment