बीएलओ सुपरवाईजरों को कारण बताओ नोटिस नोटिस का जबाव तीन दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश

पन्ना 06 जून 18/रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा बीएलओ सुपरवाईजर नियुक्त किए गए हैं। जिसमें राममिलन प्रजापति पटवारी तहसील पवई, सुशील चन्द्र जडिया पटवारी तहसील पवई, विनय गौतम पटवारी तहसील पवई, घनश्याम पटेल पटवारी तहसील पवई, उमेश गर्ग सीएसी तहसील शाहनगर, विद्यासागर कुररिया अध्यापक तहसील शाहनगर, रामकिशोर अहिरवार सीएसी तहसील शाहनगर, शांशक खरे सीएसी तहसील शाहनगर, डी.के. पटेल एव्हीएफओ पन्ना, रामकृष्ण यादव अध्यापक तहसील पन्ना, लोकेन्द्र सिंह उपयंत्री नगरपालिका पन्ना तथा प्रमोद कुमार मिश्रा आरएईओ कृषि विभाग पन्ना को बीएलओ सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा 25 मई को आयोजित वीडियो कान्फ्रेन्स में निर्देश दिए गए थे कि बीएलओ के कार्य का सतत निरीक्षण करते हुए निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाएं। उन्होंने बताया कि दिनांक 2 जून को तहसील पन्ना एवं 4 जून को तहसील पवई एवं शाहनगर में बीएलओ के कार्य का निरीक्षण कराया गया जिसमें यह पाया गया है कि बीएलओ सुपरवाईजरों द्वारा आज दिनांक तक एक बार भी स्थल पर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्य का सत्यापन नही किया है एवं एक भी निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत नही की गयी है। यह कृत्य निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है तथा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीनता प्रकट करता है। उन्होंने संबंधित बीएलओ सुपरवाईजरों को निर्देश दिए हैं कि तीन दिवस के अन्दर जबाव प्रस्तुत करें अन्यथा दो वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकी जाएगी।
समाचार क्रमांक 75-1633

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति