सुपर-100 चयन परीक्षा वर्ष 2018 के फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 जून
पन्ना 06 जून 18/स्कूल शिक्षा विभाग अन्तर्गत सुपर-100 चयन परीक्षा वर्ष 2018 के फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 जून निर्धारित की गयी है। स्कूल शिक्षा विभाग अन्तर्गत सुपर-100 योजना का उद्देश्य प्रत्येक जिले के शासकीय स्कूलों मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें शासकीय उत्कृष्ट सुभाष उमावि भोपाल या शासकीय मल्हाराश्रम उमावि इन्दौर में कक्षा 11वीं में अध्ययन हेतु छात्रावासी के रूप में प्रवेश दिया जाना है। इसके साथ-साथ देश के प्रख्यात व्यावसायिक संस्थाओं के पाठ्यक्रमों इंजीनियरिंक/मेडिकल/सी.ए. पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग देकर तैयारी कराना है।
वर्ष 2018 में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी अ.जा./अ.ज.जा. वर्ग के इच्छुक विद्यार्थियों और 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी अन्य वर्ग के इच्छुक विद्यार्थियों हेतु चयन परीक्षा का आयोजन दिनांक 28 जून 2018 को जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर किया जाएगा। यह चयन परीक्षा गणित समूह हेतु प्रातः 10 बजे, वणिज्य समूह हेतु दोपहर 12.30 बजे और जीवविज्ञान समूह हेतु दोपहर बाद 3 बजे होगी। एक विद्यार्थी अधिकतम दो विषय समूह की परीक्षा दे सकता है।
चयन परीक्षा के निर्देश आवेदन पत्र का प्रारूप और पात्र विद्यार्थियों की सूची प्रदेश के सभी शासकीय हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यो को दिनांक 01 जून 2018 को उनके विमर्श पोर्टल लाॅगिन पर उपलब्ध कराई जाकर उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे समस्त पात्र विद्यार्थियों और उनके पालकों को सूचित करें और चयन परीक्षा में भाग लेने हेतु प्रेषित करें।
चयन परीक्षा में बैठने के इच्छुक विद्यार्थी दिनांक 10 जून 2018 शाम 5 बजे तक पोर्टल पर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस हेतु इच्छुक विद्यार्थी द्वारा अपने स्कूल के प्राचार्य से आवेदन फार्म प्राप्त करके भरा हुआ फार्म प्राचार्य के पास जमा कराया जाना होगा। उनके द्वारा प्राचार्य के माध्यम से अपने भरे हुए आवेदन की अंतिम दिनांक 10 जून 2018 को शाम 5 बजे तक आॅनलाइन एंट्री करानी होगी।
समाचार क्रमांक 73-1631
वर्ष 2018 में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी अ.जा./अ.ज.जा. वर्ग के इच्छुक विद्यार्थियों और 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी अन्य वर्ग के इच्छुक विद्यार्थियों हेतु चयन परीक्षा का आयोजन दिनांक 28 जून 2018 को जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर किया जाएगा। यह चयन परीक्षा गणित समूह हेतु प्रातः 10 बजे, वणिज्य समूह हेतु दोपहर 12.30 बजे और जीवविज्ञान समूह हेतु दोपहर बाद 3 बजे होगी। एक विद्यार्थी अधिकतम दो विषय समूह की परीक्षा दे सकता है।
चयन परीक्षा के निर्देश आवेदन पत्र का प्रारूप और पात्र विद्यार्थियों की सूची प्रदेश के सभी शासकीय हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यो को दिनांक 01 जून 2018 को उनके विमर्श पोर्टल लाॅगिन पर उपलब्ध कराई जाकर उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे समस्त पात्र विद्यार्थियों और उनके पालकों को सूचित करें और चयन परीक्षा में भाग लेने हेतु प्रेषित करें।
चयन परीक्षा में बैठने के इच्छुक विद्यार्थी दिनांक 10 जून 2018 शाम 5 बजे तक पोर्टल पर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस हेतु इच्छुक विद्यार्थी द्वारा अपने स्कूल के प्राचार्य से आवेदन फार्म प्राप्त करके भरा हुआ फार्म प्राचार्य के पास जमा कराया जाना होगा। उनके द्वारा प्राचार्य के माध्यम से अपने भरे हुए आवेदन की अंतिम दिनांक 10 जून 2018 को शाम 5 बजे तक आॅनलाइन एंट्री करानी होगी।
समाचार क्रमांक 73-1631
Comments
Post a Comment