पन्ना जिले के 77 ग्रामों में होगा कीटनाशक दवा का छिडकाव अकुशल श्रमिकों की अल्प एवं सीमित समय हेतु होगी भर्ती

पन्ना 06 जून 18/संचालक स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल के पालन में पन्ना जिले में 77 ग्रामों में गत वर्ष अधिक मलेरिया बुखार प्रकोप के कारण 5 प्रतिशत सिन्थेटिक पायरेथ्राइड (अल्फासाइपर मेथ्रिन) कीटनाशक दवा का छिडकाव कार्य किया जाना है। छिडकाव कार्य हेतु 5 एसएफडब्ल्यू अर्द्धकुशल मान से एवं 25 एफडब्ल्यू अकुशल मान से श्रमिकों की अल्प एवं सीमित समय हेतु भर्ती की जाएगी।

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया है कि दवा छिडकाव कार्य पन्ना जिले में 16 जून से 31 जुलाई तक प्रथम चक्र एवं 01 सितंबर से 15 अक्टूबर तक द्वितीय चक्रय के रूप में किया जाएगा। भर्ती की प्रक्रिया चयन समिति द्वारा अल्प एवं सीमित समय के लिए की जाएगी। अल्प एवं सीमित समय हेतु भर्ती किए गए श्रमिकों के पद की योग्यता 8वीं उत्तीर्ण होगी। स्थानीय विकासखण्ड मंे पूर्व में कीटनाशक दवा का छिडकाव कार्य कर चुके अनुभवी व्यक्तियों को चयन हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। अल्प एवं सीमित समय हेतु भर्ती किए गए श्रमिको को कलेक्टर द्वारा वर्तमान निर्धारित अर्धकुशल/अकुशल दर के रूप में पारिश्रमिक का भुगतान जितने दिन कार्य किया है नियमानुसार देय होगा। अल्प एवं सीमित समय हेतु भर्ती श्रमिकों की सेवाएं केवल कैज्युअल श्रमिक के रूप में ही रहेगी एवं उनके नियमितीकरण का कोई प्रावधान नही है। कीटनाशक छिडकाव कार्य हेतु अल्प एवं सीमित समय के लिए कार्य करने हेतु इच्छुक आवेदक दिनांक 7 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर एवं दिनांक 8 जून को विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय अमानगंज में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक उपस्थित रहे। वाछनीय श्रमिकों की संख्या पूर्ण न होने की स्थिति में पूर्व अनुभती व्यक्तियों को इस कार्य हेतु चयन समिति द्वारा चिन्हांकित कर चयन किया जा सकेगा।
समाचार क्रमांक 78-1636

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति