कलेक्टर द्वारा गुखौर में गर्मी मूंग प्रदर्शन का अवलोकन एवं कृषकों से चर्चा प्याज उत्पादकों को भी भण्डारण की सलाह दी

इस संबंध में जानकारी देते हुए डाॅ. किरार ने बताया कि इन कृषकों द्वारा मूंग की किस्म आई0 पी0 एम0 02-03 की खेती की गयी है। कलेक्टर श्री खत्री ने लाभान्वित कृषक राससखा, रामाआश्रे कुशवाह, जितेन्द्र कुशवाह, राजकुमार कुशवाह, रामभगत, रमाकान्त, आदि से प्रदर्शन में अपनायी गई तकनीक पर चर्चा की और एक पौधे में फलियों की गिनती कराई गई। जिसमें 40-46 फलियां रहीं और एक फली में 12 दाने पाये गये। कृषकों ने बताया कि पूर्व की वर्ष में खेत खाली रहता था। इस वर्ष तीसरी फसल के रूप में मूंग फसल प्रदर्शन के रूप में वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में लगाई गई है। इस किस्म में पीला मोजेक रोग की समस्या नहीं आई है। फलियांे की संख्या अधिक एवं लम्बी तथा दाना चमकदार तथा मध्यम आकार का है। स्थानीय किस्म की मूंग में पीला मोजेक रोग की समस्या अधिक रहती थी और फलियां छोटी एवं दाना कम रहते थे। कृषकों ने प्रदर्शन में उपज का अनुमान 4-5 क्विं प्रति एकड़ बताया। जिससे किसानों में हर्ष है।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री खत्री द्वारा प्याज उत्पादक कृषकों से भी चर्चा की गयी। उन्होंने इन कृषकों को प्याज भण्डारण की सलाह देते हुए सहायक संचालक उद्यान एम.एम. भट्ट को प्याज उत्पादक कृषकों के प्याज भण्डारण कक्ष के प्रकरण बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बिजली की समस्या के समाधान हेतु तत्काल विद्युत विभाग अधीक्षक यंत्री को दूरभाष पर निर्देश दिए। उनके द्वारा विधवा महिला एवं दिव्यांग युवक को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सरपंच दद्दू राम कुशवाह एवं सचिव को निर्देशित किया गया है। भ्रमण के दौरान नायब तहसीलदार, सरपंच एवं अन्य कृषक मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 77-1635
Comments
Post a Comment