लावारिस पल्सर मोटर साइकिल जप्त स्वामित्व दावा की अवधि 6 माह
पन्ना 05 जून 18/थाना प्रभारी शाहनगर द्वारा 18 जून 2015 को तिदनी मोड़ के आगे सिद्ध बाबा चबूतरा के पास पन्ना कटनी मार्ग पर पल्सर मोटर साइकिल क्र. डी.एल. 35-एई/0833 लावारिस अवस्था में पाए जाने पर जप्ती पत्रक के अनुसार जप्त कर लावारिस सम्पत्ति का निराकरण हेतु परिवाद प्रस्तुत किया गया है।
अपर जिला मजिस्टेªट ने निर्देश दिए है कि जप्त मोटर साइकिल के संबंध में प्रकरण प्रकाशन दिनांक से 6 माह के अन्दर न्यायालयीन समय पर उपस्थित होकर जो भी व्यक्ति अपना स्वामित्व रखता हो वह सम्पत्ति के संबंध में आवश्यक अभिलेखों सहित अपना दावा प्रस्तुत करें। वाद म्याद प्राप्त आपत्ति पर कोई विचार नही किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 58-1616
अपर जिला मजिस्टेªट ने निर्देश दिए है कि जप्त मोटर साइकिल के संबंध में प्रकरण प्रकाशन दिनांक से 6 माह के अन्दर न्यायालयीन समय पर उपस्थित होकर जो भी व्यक्ति अपना स्वामित्व रखता हो वह सम्पत्ति के संबंध में आवश्यक अभिलेखों सहित अपना दावा प्रस्तुत करें। वाद म्याद प्राप्त आपत्ति पर कोई विचार नही किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 58-1616
Comments
Post a Comment