पन्ना में 3 करोड़ से अधिक की राशि से होगा 3 सरोवरों का निर्माण निर्माण कार्य 30 जून 2019 तक पूर्ण करने के निर्देश

पन्ना 05 जून 18/

    उन्होंने बताया कि ग्राम धरवारा में सरोवर निर्माण के लिए 103.01 लाख रूपये, ग्राम रमखिरिया के लिए 154.48 लाख रूपये तथा ग्राम सर्रा के लिए 142.32 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस कार्य की निर्माण एजेन्सी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को बनाया गया है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता अधीक्षण यंत्री द्वारा की जाएगी। निर्माण कार्य की प्रथम किश्त ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को पंचायत राज संचालनालय की योजना क्रमांक 4610-अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क वसूली के विरूद्ध अनुदान मद से देय होगी। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा 60 प्रतिशत कार्य का पूर्णता प्रमाण पत्र जिला पंचायत के माध्यम से प्रस्तुत करने पर संचालनालय द्वारा द्वितीय किश्त की राशि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को जारी की जाएगी। उन्होंने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्माण कार्य नियमानुसार तकनीकी स्वीकृति के अनुरूप एवं योजना के मापदण्डों के अनुसार करते हुए 30 जून 2019 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 63-1621
मुख्यमंत्री ग्राम सरोवर योजना के अन्तर्गत पन्ना जिले में 3 सरोवरों का निर्माण कराया जाएगा। जिसके लिए संचालक पंचायत राज संचालनालय द्वारा कुल 3 करोड़ 99 लाख 81 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि इन सरोवरों का उपयोग सिंचाई एवं निस्तार के लिए किया जाएगा। यह सरोवर जनपद पंचायत गुनौर के अन्तर्गत ग्राम धरवारा, जनपद पंचायत पन्ना के अन्तर्गत ग्राम रमखिरिया एवं जनपद पंचायत शाहनगर के अन्तर्गत ग्राम सर्रा में बनाए जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति