कलेक्ट्रेट परिसर में खोला गया निःशुल्क प्याऊ
पन्ना 05 जून 18/जिले के दूरस्थ अंचलों से विभिन्न कार्यो के लिए कलेक्ट्रेट आने वाले आवेदकों एवं आमजनों को गर्मी एवं प्यास से राहत देने के लिए कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन पर नगरपालिका पन्ना द्वारा निःशुल्क प्याऊ प्रारंभ किया गया है। यह प्याऊ कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्टडी सेंटर के सामने खोला गया है। जिसके माध्यम से आमजन को कलेक्ट्रेट परिसर में ही शीतल पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।
समाचार क्रमांक 64-1622
समाचार क्रमांक 64-1622
Comments
Post a Comment