निर्माणाधीन बांध का नाला क्लोजर 10 जून तक डूब क्षेत्र में आने वाले ग्रामवासियों से ग्राम को खाली करने के निर्देश

पन्ना 05 जून 18/

    उन्होंने बताया कि विकासखण्ड शाहनगर के ग्राम शाहपुर कला (पड़रहा टोला), सरंगपुर, सतधारा, धौवापुरा, देवरा, कठई, महुआखेडा, कन्धेली, बिहरिया, मरहा, नुनागर, मझगवां, सलैया समारी, खमतरा, रोहनिया, उमरिया, ग्यावर, रमगढा ग्राम की भूमि डूब क्षेत्र में प्रस्तावित है।

    उन्होंने ग्रामवासियों से अनुरोध किया है कि डूब क्षेत्र में प्रस्तावित भूमि से सभी उपयोगी सामग्री तथा पालतू जानवरों सहित पूर्ण रूप से खाली कर दें ताकि बाढ़ एवं जल भराव के कारण किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि न हो। दिनांक 9 जून 2018 तक भूमि रिक्त न करने की स्थिति में किसी भी प्रकार की जन-धन हानि के लिए शासन उत्तरदायी नही होगा।
समाचार क्रमांक 57-1615
कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग पवई बी.एल. दादौरिया ने बताया है कि पवई मध्यम सिंचाई परियोजना ग्राम पडरहा टोला विकासखण्ड शाहनगर के पास निर्माणाधीन बांध का नाला क्लोजर 10 जून 2018 तक किया जाकर आंशिक रूप से जल संग्रहण किया जाना है। पवई बांध में जल संग्रहण से कई ग्रामों की डूब क्षेत्र में प्रस्तावित भूमि जल मग्न हो जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति