वैज्ञानिकों द्वारा गुखौर में मंूग प्रदर्शन पर प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन भ्रमण

पन्ना 05 जून 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ0 बी.एस. किरार एवं डाॅ0 आर.के. जायसवाल, वैज्ञानिक द्वारा गत दिवस गांव गुखौर तहसील देवेन्द्रनगर में गर्मी मूंग प्रदर्शन पर कृषक प्रशिक्षण एवं कृषकों के साथ प्रदर्शन का भ्रमण किया गया।

     डाॅ. किरार ने बताया कि प्रदर्शन में मंूग की किस्म आई.पी.एम. 02-03 पीला रोग निरोधक किस्म और जैव उर्वरक के अच्छे परिणाम आये हैं। एक पौधा में 45-50 फलियां और एक फली में 10-12 बड़े मध्यम दाने हैं। कृषकों को प्रदर्शन खेत में ले जाकर प्रदर्शन फसल का अवलोकन कराया गया और किसानों ने पौधों में फलियां और दानों की गिनती की गई प्रदर्शन में फसल में पीला विषाणु रोग से प्रभावित पौधे नहीं देखे गये। किसान रामसखा कुशवाहा, रमाकान्त कुशवाहा, जितेन्द्र, रामभगत, रामाश्रे कुशवाहा, सुनील, रामनरेश, राजकुमार रोहित मनोज सरदार दरबारी कुशवाहा अजय प्रताप, राजकिशोर कुशवाह, गोविन्द, रामनरेश पाल, लक्षमीप्रसाद आदि किसान मूंग की किस्म आई. पी. एम. 02-03 से काफी खुश हैं।
समाचार क्रमांक 61-1619



Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

उषा किरण योजना संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण 23 एवं 24 को

सीएम हेल्पलाईन में शिकायतों को स्पेशल क्लोज करने की नई सुविधा