जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान मंे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
पन्ना 01 मई 18/बचपन प्ले स्कूल पन्ना में 27 अप्रैल को श्री माखनलाल झोड़ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के विशिष्ट आतिथ्य में विधिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री झोड़ ने उपस्थितजनों को पाॅक्सो एक्ट एवं महिलाओं से संबंधित विधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी ने बच्चों के हितार्थ नालसा द्वारा संचालित योजना एवं किशोर न्याय बोर्ड से संबंधित जानकारी साझा की। शिविर के अन्त में स्कूल प्रबंधक श्रीमती वंदना जड़िया द्वारा आभार प्रदर्शन कर विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किया गया। शिविर कार्यक्रम में बच्चे अभिभावकगण एवं विद्यालय परिवार की उपस्थिति रही।
जिला जेल पन्ना में 27 अप्रैल को स्थापित लीगल एड क्लीनिक का श्री माखनलाल झोड़ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के माध्यम से डिजिटाइज्डकरण किया जाकर उद्घाटन किया गया। जिला जेल पन्ना में 28 अप्रैल को श्री आमोद आर्य मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पन्ना के माध्यम से जेल लोक अदालत सह विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी पन्ना, जेल उप अधीक्षक श्री सत्यभान मिश्रा, पैरालीगल वालेन्टियर्स एवं बंदीगण की उपस्थिति रही।
समाचार क्रमांक 07-1205
Comments
Post a Comment