कोषालय के पुराने साफ्टवेयर पर अब देयक जनरेट नहीं होंगे सभी देयकों के लिए आईएफएमआईएस का उपयोग करें-कोषालय अधिकारी
पन्ना 01 मई 18/जिला कोषालय अधिकारी श्री ओ.पी. गुप्ता द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा कोषालय के पुराने साफ्टवेयर सीएसएफएमएस पर अब किसी तरह के देयक की प्रस्तुति पूरी तरह से बंद कर दी गयी है। एक मई 2018 से नये साफ्टवेयर आईएफएमआईएस पर सभी तरह के देयक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। इस साफ्टवेयर पर रीसीप्ट एंड डिस्बर्समेंट माॅडयूल प्रारंभ कर दिया गया है। इसके लिए प्रत्येक कार्यालय के डीडीओ के द्वारा डिपाजिट एवं रिसीप्ट एंड डिस्बर्समेंट माॅड्यूल के लिए हायरकी बनाई जाएगी। हायरकी तैयार करने किसी प्रकार की कठिनाई होने पर क्रिएटर अप्रूबर की जानकारी एम्पलाईज कोड के साथ जिला कोषालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
शासन के निर्देशानुसार अवकाश, प्रभार एवं अन्य दावे तथा आवेदन उनकी स्वीकृति आदि का कार्य आईएफएमआईएस एम्पलाईज सेल्पसर्विस माॅडयूल पर अनिवार्य रूप से की जाएगी।
समाचार क्रमांक 03-1201
Comments
Post a Comment