ग्राम स्वराज अभियान आज मनाया जाएगा किसान कल्याण दिवस
पन्ना 01 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत 2 मई 2018 को किसान कल्याण दिवस एवं 5 मई को आजीविका दिवस मनाया जाना है। उन्होंने बताया कि 2 मई को किसान कल्याण दिवस पर ग्राम स्तर पर कृषकों की आय वर्ष 2022 तक दुगनी वृद्धि किए जाने के संबंध में जागरूकता अभियान एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 5 मई को आजीविका दिवस पर जिला एवं जनपद स्तर पर आजीविका सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों के आयोजन के लिए श्री अशोक चतुर्वेदी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि श्री चतुर्वेदी शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रमों का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे।
समाचार क्रमांक 11-1209
Comments
Post a Comment