व्यवधान उत्पन्न करने वाले जनशिक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र
पन्ना 01 मई 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुए शा.उमावि. सब्दुआ में पदस्थ जनशिक्षक राजाराम द्विवेदी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जनशिक्षक श्री द्विवेदी द्वारा दिनांक 10 फरवरी 2018 विद्यालय में संचालित कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा के दौरान ड्यूटी न होने पर भी अनाधिकृत रूप से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर व्यवधान उत्पन्न किया गया। वही परीक्षा केन्द्र में उपस्थित राकेश कुमार अहिरवार के साथ गाली-गलौज किया गया। इनका यह कृत्य गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। अतः जनशिक्षक श्री द्विवेदी 10 दिवस के अन्दर सप्रमाण कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर प्रस्तुत करें। अन्यथा एक तरफा कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए वे स्वतः उत्तरदायी होंगे।
समाचार क्रमांक 05-1203
Comments
Post a Comment