संविदा कर्मियों को वेतन के लिए यूनिक आईडी आवश्यक-कोषालय अधिकारी
पन्ना 01 मई 18/जिला कोषालय अधिकारी श्री ओ.पी. गुप्ता द्वारा बताया गया कि विभिन्न शासकीय विभागों में सेवारत संविदा कर्मचारियों की यूनिक आईडी बनाया जाना अनिवार्य है। बगैर यूनिक आईडी के वेतन का भुगतान नही होगा। कोषालय अधिकारी ने सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी कर लेख किया है कि 15 मई तक संविदा कर्मचारियों की यूनिक आईडी तैयार करा लें। उन्होंने बताया कि यूनिक कोर्ड अंग्रेजी के सी (ब) अक्षर से प्रारंभ होगा। जून माह से सभी संविदा कर्मचारियों वेतन का भुगतान आॅनलाईन किया जाएगा। भौतिक रूप से इनके वेतन भुगतान के लिए स्वीकार नही किए जाएंगे।
समाचार क्रमांक 04-1202
Comments
Post a Comment